जब पुजारा के पिता ने कहा, बेटा उदास मत हो, मायने नहीं रखते वो 7 रन

 
नई दिल्ली 

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जो पारी सबसे खास रही वो थी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर 193 रनों की पारी थी। अब पुजारा ने बताया है कि उस वक्त स्वदेश में हार्ट सर्जरी से गुजर रहे उनके पिता ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा था कि डबल सेंचुरी से चूकने पर तुम निराश मत हो, क्योंकि 7 रन कोई मायने नहीं रखते। 

सिडनी टेस्ट के दौरान चेतेश्वर के पिता अरविंद की हार्ट सर्जरी हो रही थी। पुजारा ने एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मुझे सिडनी टेस्ट से पहले डॉक्टरों ने बताया था कि मेरे पिता ठीक हो जाएंगे। उनको इस सर्जरी की जरूरत थी क्योंकि उनका हार्ट रेट सामान्य नहीं था। 
 
चेतेश्वर ने आगे कहा कि पिता की सर्जरी 3 जनवरी को थी, जो कि सिडनी टेस्ट का पहला दिन था। हां, यह सर्जरी कहीं ना कहीं मेरे दिमाग में थी लेकिन मैं उनमें से हूं जो मानसिक रूप से बेहद मजबूत है, इसलिए मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने में सक्षम था। चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 373 गेंदों में 22 चौके लगाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *