वार्नर, स्मिथ के प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को अभ्यास मैच में हराया

ब्रिसबेन
डेविड वार्नर के आक्रामक 39 और स्टीव स्मिथ के 22 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की सिताराहीन टीम को अभ्यास मैच में एक विकेट से हरा दिया । स्मिथ और वार्नर ने प्रतिबंध खत्म होने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है । आस्ट्रेलिया ने जीत के लिये 216 रन का लक्ष्य दस गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया । कप्तान आरोन फिंच ने 52 रन बनाये लेकिन उस्मान ख्वाजा सस्ते में आउट हो गए। वार्नर को खाता खोलने से पहले जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 43 गेंद में 39 रन बनाये ।

वार्नर ने आईपीएल में लीग चरण में 12 मैचों में सर्वाधिक 692 रन बनाये थे ।  स्मिथ ने 43 गेंद में 22 रन की पारी खेली । गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे वार्नर और स्मिथ ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है । इससे पहले पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिये लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए एक दिवसीय अभ्यास मैच में 215 रन बनाये ।  केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल में व्यस्त होने के कारण न्यूजीलैंड की टीम कमजोर लग रही थी । ट्रेंट ब्लंडेल ने 77 रन बनाये लेकिन पूरी टीम 46 . 1 ओवर में आउट हो गई । कंिमस ने आठ ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिये । नाथन कूल्टर नाइल और जासन बेहरेनडोर्फ को भी तीन तीन विकेट मिले । आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। स्मिथ ने टाम लाथम का शानदार कैच भी लपका । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *