छिन्दवाड़ावासियो को सुबह उठने लालायित कर रहा है,राहगिरी डे

छिन्दवाड़ा में इन दिनों लोग संडे को सुपर संडे जैसा मना रहे है यहां जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम के सँयुक्त प्रयास से प्रत्येक रविवार को आनंमय  बनाया जा रहा है ।

पिछले रविवार को बड़वान की वादियों के बीच लोगो ने राहगिरी डे का भरपूर लुत्फ उठाया था रविवार के इस आनंद का आकर्षण लोगो को आज  रविवार को खीच लाने के लिए मजबूर कर दिया

आज राहगिरी डे छिन्दवाड़ा शहर के  एमएलबी स्कूल के सामने मनाया गया इसमे  कार्यक्रम ऑक्सीजिम द्वारा जुम्बा और एरोबिक्स किया गया जिस पर लोग जमकर थिरकते नजर आए साथ ही पारंपरिक खेल का भी लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया इस आयोजन में नगर पालिक निगम आयुक्त इक्षित गढ़पाले ,सहायक आयुक्त निगम रोशन सिंग बाथम सहित निगम के कर्मचारी सहित अच्छी खासी संख्या में शहर के गणमान्य लोग राहगिरी डे मनाया

नगर निगम कमिश्नर इक्षित गढ़पाले का कहना है इस तरह के आयोजन प्रत्येक रविवार को अलग अलग जगह आयोजित किये जायेंगे ।

वही इस आयोजन के प्रमुख आर्कषण रहे जुम्बा और एरोबिक्स पर डॉक्टर जीएस दुबे का कहना है कि आयोजन में हिस्सा लेने से व्यक्ति को शुद्ध वायु के साथ शारीरिक एक्सरसाइज और एन्जॉय हो जाता है जो हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *