छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी सहित ये स्टार प्रचारक बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट

राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी दो शेड्यूल में प्रचार प्रसार करेगी. हर शेड्यूल में 40-40 स्टार प्रचारक होंगे. मतलब पूरे लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रमुख चेहरे प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेगें. दोनों ही शेड्यूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रचार प्रसार करने आएंगे.

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहली सूची में जो नाम हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रामलाल, थावरचंद गहलौत, जगत प्रसाद नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, उमा भारती, स्मृति इरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, योगी आदित्यनाथ, डॉ. रमन सिंह, हेमामालिनी, धर्मेन्द्र प्रधान, रघुवरदास, अनिल जैन, मनोज तिवारी, सौदान सिंह जैसे राष्ट्रीय नेताओं के नाम हैं.

इनके साथ ही राज्य से सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेण्डी, धरमलाल कौशिक, विष्णुदेव साय, रमेश बैस, पवनसाय, केदार कश्यप, राजेश मूणत और महेश गागड़ा, सुभाष राव, बृजमोहन अग्रवाल, लता उसेण्डी, अमर अग्रवाल, कृष्णमूर्ति बांधी, दिनेश कश्यप, भीमा मंडावी, कमलभानदेव शामिल हैं. वहीं दूसरी सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, डॉ. रमन सिंह सहित चालिस नाम शामिल हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *