छठे चरण की आठों सीटें NDA की, महागठबंधन के कारण बदल गए समीकरण

 
नई दिल्ली 

बिहार में छठे चरण का चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है. 12 मई को छठे चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ये सीटें हैं- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज. 2014 के चुनाव में इन सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीते थे लेकिन इस बार सामने से महागठबंधन की मजबूत चुनौती है.

इस चरण में चंपारण की 4 सीटें भी हैं जहां पिछले कुछ चुनाव से बीजेपी की धाक है. लेकिन 2019 के चुनावी समर में इन सीटों पर समीकरण बदले हुए हैं. बड़ी पार्टियों की क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गोलबंदी वोटों का जमीनी गणित बदल रही है. टिकट कटने से पार्टियों के अंदर भी गणित बदला हुआ है. रोचक बात ये है कि एनडीए के 8 में से 4 वर्तमान सांसदों के टिकट कट गए हैं. इसका कारण है गठबंधन के लिए जेडीयू को जगह देने के लिए बीजेपी की सीटों में आई कमी. इनमें 3 बीजेपी के सांसद हैं और एक एलजेपी का. ये चार सीटें हैं- सीवान, गोपालगंज, वैशाली और वाल्मीकिनगर. सभी 8 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, बेटिकट हुए सांसदों का रुख चुनाव में अहम होगा.

कहां किसका किससे है मुकाबला-

वाल्मीकिनगर- वर्तमान सांसद हैं BJP के सतीश चंद्र दुबे. इस बार जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो और कांग्रेस के शाश्वत केदार के बीच मुकाबला.

पश्चिम चंपारण- वर्तमान सांसद हैं BJP के डॉ. संजय जायसवाल. इस बार संजय जायसवाल का मुकाबला रालोसपा के ब्रजेश कुमार कुशवाहा से.

पूर्वी चंपारण- वर्तमान सांसद हैं BJP के राधामोहन सिंह, इस बार भी मैदान में. मुकाबला रालोसपा के आकाश सिंह से.

शिवहर- वर्तमान सांसद हैं BJP की रमा देवी, इस बार भी मैदान में, आरजेडी के सैयद फैजल अली से मुकाबला.

वैशाली- वर्तमान सांसद हैं LJP के रामा सिंह, इस बार एलजेपी की वीणा देवी और आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच मुकाबला.

गोपालगंज- वर्तमान सांसद हैं BJPके जनकराम, इस बार जेडीयू के अजय कुमार सुमन और आरजेडी के सुरेंद्र राम के बीच मुकाबला.

सीवान- वर्तमान सांसद हैं BJP के ओम प्रकाश यादव, इस बार जेडीयू की कविता सिंह और आरजेडी के हिना शहाब के बीच मुकाबला.

महाराजगंज- वर्तमान सांसद हैं BJP के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, इस बार भी मैदान में, आरजेडी के रणधीर सिंह से मुकाबला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *