चुनाव के दौरान बड़े नक्सली हमले की थी चेतावनी, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अलर्ट के बाद भी लापरवाही!

 गढ़चिरौली
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है जिसमे 15 जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों के लगाए एंबुश से C60 कमांडों की टीम को काफी नुकसान पहुंचा. हमले में निजी वाहन के एक चालक की भी मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, C-60 का कमांडो दल पेट्रोलिंग के लिए निकला था. इसी दौरान कोरची मार्ग पर लेंदारी पुल पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवान एक निजी गाड़ी में थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल संगठन की लोकल एरिया कमेटी ने इस हमले को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली इलाके में पुलिस, QRT (क्वीक रिस्पांस टीम) टीम और C60 के जवान इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस नक्सली हमले के बाद अब एक और अहम जानकारी सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने चुनाव के दौरान बड़े नक्सली हमले की चेतावनी दी थी. IB द्वारा अलर्ट जारी करने की भी बात सामने आ रही है. फिर भी अगर नक्सली इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते है तो कही न कही सुरक्षा पर सवाल भी खड़े करता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवानों के मूवमेंट की जानकारी लीक हो गई थी. इस वजह से भी नक्सली अपने प्लान में कामयाब हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *