चार इनामी सहित सात नक्सलियों ने किया समर्पण

सुकमा
 छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को तीन इनामी सहित सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि इनमें से सोढ़ी जोगा, नक्सलियों के प्लाटून नंबर 24 का सदस्य है, इस पर दो लाख का इनाम घोषित है।

एसपी के मुताबिक जोगा 2008 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ और 2014 में चोलनार आइईडी ब्लास्ट में शामिल था। समर्पण करने वाले अन्य सोढ़ी एर्रे पर एक लाख का इनाम घोषित है। यह महिलाओं को संगठन में जोड़ने का काम करती थी।

पोड़ियम नंदा मिलिशिया प्लाटून सेक्शन ए कमांडर पेददाबोड़केल आरपीसी पर भी एक लाख का इनाम घोषित है। 1998 में संगठन में शामिल और नक्सलियों की वर्दी सिलने वाले मड़कम लक्खा पर भी एक लाख का इनाम घोषित है। समर्पण करने वालों में मुचाकी बुधरा,सोड़ी गंगा भी शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि नक्सली पोड़ियम नंदा की निशानदेही पर कोंटा एरिया में पुलिस ने छापा मारकर 30 किलो की 19 जिलेटिन बरामद की है। यह विस्फोटक सामग्री क्रशर प्लांट से थोड़ी मात्रा में एकत्रित कर नक्सलियों को सप्लाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *