चलती ट्रेन से लटक कर TikTok वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा, हुई जेल

कोरबा
छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) में एक युवक को टिकटॉक (tiktok) वीडियो बनाने का शौक महंगा पड़ गया. दरअसल युवक टिक टॉक बनाने के दौरान चलती ट्रेन (train) के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट (stunt) कर रहा था. इस कदम को असुरक्षित मानते हुए आरपीएफ (RPF) ने युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम (Railway Act) के अंतर्गत कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस ने युवक हिरासत में ले लिया है.

दरअसल एक युवक को कोरबा रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने लिंक एक्सप्रेस (Link express) ट्रेन से पकड़ा है. युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर हैंडल से लटक रहा था और बार-बार इस तरह करते हुए वीडियो भी बना रहा था. बताया जा रहा है कि 23 बर्षीय रायपुर निवासी नरेंद्र कुमार साहू अपने दोस्त के साथ कोरबा आ रहा था. सफर के दौरान नरेंद्र ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर स्टंट कर रहा था और अपने दोस्त से टिक टॉक के लिए वीडियो बनवा रहा था.

वहीं इस ट्रेन में सुबह निरीक्षण के लिए निकले  आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने एक स्लीपर कोच में इस युवक को इस तरह ख़तरनाक स्टंट करते देखा और  युवक के द्वारा ट्रेन के गेट स्टंट करने की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया. वीरेंद्र कुमार ने युवक को रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत मे ले लिया. पुलिस के मुताबिक युवक कोरबा के पावर प्लांट में काम करता है और वह रायपुर से अपने घर कोरबा आ रहा था. युवक के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 156 के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि युवक के इस हरकत से उसकी जान भी जा सकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *