घोटाला: पवार बोले- जांच को तैयार, नहीं झुकूंगा

मुंबई
नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने ऊपर लगे महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने बुधवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह 27 सितंबर को खुद ईडी के दफ्तर में जाएंगे और जांच के लिए उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि ईडी ने शरद पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया है। करीब 25 हजार करोड़ के इस घोटाले में पहले मुंबई पुलिस की ओर से भी एक एफआईआर दर्ज की गई थी।
 

जांच में पूरा सहयोग करूंगा
पवार ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए यह पता चला है कि केंद्र सरकार की ईडी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहने में कोई चिंता नहीं है कि आज तक मैं किसी कोऑपरेटिव या बैंक का संस्थागत सदस्य नहीं रहा हूं। यह जो बैंक के बारे में जांच शुरू हुई है, वह जांच करने वाले एजेंसी का अधिकार है। उन्हें जो सबूत देने की आवश्यकता है, उसमें जांच करने वाली एजेंसी को मैं पूरी तरह से सहयोग दूंगा।'

'खुले दिल से करूंगा सामना'
पवार ने यह भी कहा कि अगले महीने चुनाव हैं। ऐसे में वह ज्यादातर समय वह जिले में रहेंगे लेकिन जांच के लिए उपस्थित रहेंगे। पवार ने कहा, 'ऐसी स्थिति में जांच करने वाली एजेंसी को मेरी उपस्थिति चाहिए हो तो उन्हें यह गलतफहमी न रहे कि मैं उपलब्ध नहीं हूं। मैं 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे ईडी के दफ्तर में जाने वाला हूं। जो जांच करनी है उसकी लिए उपस्थित रहने वाला हूं।' पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दिल्ली की हुकूमत है, उसके अधिकार का इस्तेमाल करने की बात किसी के मन में हो तो उन्हें इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, 'इनका सामना खुले दिल से करूंगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *