ग्लोबल स्किल्स पार्क ने करवाया विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण

 भोपाल

भोपाल स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थान ग्लोबल स्किल्स पार्क ने आज प्रिसीजन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को मंडीदीप स्थित आयशर ट्रेक्टर और क्रॉम्पटन ग्रीव्स संस्थानों का औद्योगिक भ्रमण करवाया। आयशर ट्रेक्टर्स के अधिकारी  नारायण दत्त तिवारी ने विद्यार्थियों को मशीनों के कार्य करने, ट्रेक्टर्स के निर्माण की प्रक्रिया, उनकी उपयोगिता के साथ सीएनसी मशीनों की कार्य-प्रणाली और सीएनसी वर्टिकल मशीनों के बारे में जानकारी दी।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स संस्थान टेक्सन मोटर्स का निर्माण करती है, जो रेलवे इंजन और कोच बनाने में इस्तेमाल होती है। संस्था के डिजाइन इंजीनियर भरत ने विद्यार्थियों को एमपीएक्स 8000, मल्टी एक्सिस, हॉरिजोन्टल मिलिंग मशीन और एडवांस्ड को-ऑर्डिनेटर मेजरमेंट मशीन के बारे में बताया।

पार्क की प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती फरहान नईम ने आभार माना। उन्होंने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यार्थियों के औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य उन्हें तकनीकी शिक्षा को नजदीक से जानने और उसका उपयोग कर सकने का अनुभव दिलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *