गैस एजेंसी में छापा, खाली व भरे हुए सिलेंडर में मिली खामी

बेमेतरा
इंडियन गैस एजेंसी के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायत के बाद नवागढ़ एसडीएम डीआर डहरिया ने  छापा मारा। वहां पर आॅनलाइन रिकॉर्ड जांच किया और मौके की जांच की गई। जिसमें 19 नग घरेलू सिलेंडर भरा कम, 28 नग घरेलू सिलेंडर खाली अधिक मिला। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर बेमेतरा को भेजा जा रहा है।नवागढ़ गैस संचालक व उसके कर्मचारी द्वारा तीन दिन पहले  उज्ज्वला  गैस कनेक्शन की जानकारी लेने आए दयालपुर निवासी प्रेमप्रकाश वर्मा  को अश्लील गाली गलौज कर धक्का देकर कार्यालय से बाहर कर दिया गया था। वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने संज्ञान लिया और नवागढ़ एसडीएम ने कल टीम के साथ पहुंचकर स्टाक सहित सभी जरूरी रिकार्ड जांचा। ग्राहक से बदसलूकी व लगातार शिकायत  के बाद आम उपभोक्ताओं में नाराजगी थी।

नवागढ़ में एसडीएम ड्रग इंस्पेक्टर फूड इंस्पेक्टर व सीएमओ की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। समय से पूर्व दुकान खोलने के कारण एक किराना दुकान के संचालक को पांच हजार जुमार्ना किए वहीं मास्क बिक्री में अनियमितता  के कारण एक मेडिकल संचालक को पांच हजार जुमार्ना भरना पड़ा। डी.आर. डहरिया , एसडीएम-नवागढ़ का कहना है कि नवागढ़ गैस एजेंसी में जांच में 19 नग घरेलू सिलेंडर भरा कम मिला 28 नग खाली अधिक मिला। इस मामले में कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रेषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *