गुजरात में कोरोना के 7 नए केस, देश में वायरस से पीड़ितों की संख्या पहुंची 230

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘‘जनता कर्फ्यू ’’ का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.
राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे दुष्यंत सिंह
सांसद दुष्यंत 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे. इस दौरान दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति कोविंद के बिल्कुल पीछे थे.
शिवराज सिंह चौहान ने डिनर किया रद्द
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रात विधायकों के साथ होने वाले डिनर को रद्द किया.
सेल्फ आइसोलेशन में गए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. दो दिन पहले वे एक स्टैंडिग कमेटी की बैठक में थे, जहां सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल थे.
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 230
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 230 हो गए हैं. इनमें से 28 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 198 मरीजों का अभी इलाज जारी है. इसके अलावा 4 मरीज की मौत हो चुकी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *