गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 36565 और निफ्टी 10905 पर खुला

मुंबई
 आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 17.08 अंक यानि 0.05  प्रतिशत गिरकर 36,565.66    पर और निफ्टी  6.70 अंक यानि  0.06  प्रतिशत गिरकर 10,905.55  पर खुला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल तथा रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा से पहले विदेशी निवेशकों की लिवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से उबरकर 113 अंक बढ़कर बंद हुआ।   कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंक ऊपर नीचे हुआ था। दिन में इसने 36,225.48 अंक का निचला स्तर छुआ और एक समय 36,622.77 अंक के उच्चस्तर तक गया।

अंत में सेंसेंक्स 113.31 अंक या 0.31 प्रतिशत के लाभ से 36,582.74 अंक पर बंद हुआ। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने लाभ दर्ज किया।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.60 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,912.25 अंक पर पहुंच गया था।   जियोजित फाइनेंशियल र्सिवसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू क्षेत्र केंद्रित कंपनियों की वजह से बाजार दिन के निचले स्तर से उबर सके। यह अंतरिम बजट की वजह से है। इसके अलावा बाजार की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा पर भी है। बाजार उम्मीद कर रहा है कि रिजर्व बैंक अपने रुख को धीरे-धीरे सख्त के बजाय तटस्थ करेगा।’’  सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,291.15 रुपये पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *