16 पैसे बढ़ गए पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली
आज सोमवार को फिर से पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गर्माहट आ गई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे का इजाफा कर दिया है। इसी तरह डीजल के दाम 18 पैसे बढ़ा दिए हैं। सोमवार यानी आज 30 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में उछाल आया है। दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.04 रुपये लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल में 18 पैसे की वृद्धि के साथ 67.78 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो गई है। मुंबई में पेट्रोल कल के मुकाबले 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 80.69 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 19 पैसे बढ़कर 71.12 रुपये रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 77.70 रुपये प्रति लीटर है और के दाम 18 पैसे बढ़कर 70.20 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 19 पैसे बढ़कर 78.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे बढ़कर 71.67 रुपये  प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *