‘गाली गैंग’ के लीडर हैं राहुल गांधी, झूठ की फैक्ट्री चला रही कांग्रेस: BJP

 
नई दिल्ली

भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा कि राहुल बिना किसी सबूत के ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं और अभद्र टिप्पणी करते हैं। चुनाव आयोग में शिकायत के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन कोहली और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल की अगुवाई में कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री चला रही है। नकवी ने कहा कि पीएम मोदी को गाली देने के लिए गैंग बनाया गया और राहुल उस गैंग के हेड हैं। नकवी ने कहा कि राफेल पर अभी कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला नहीं सुनाया है और न ही सुनवाई पूरी हुई, बावजूद इसके राहुल घोषणा कर रहे हैं कि कोर्ट ने फैसला कर दिया है। सीतारमण ने कहा कि राहुल ने प्रधानमंत्री को चोर कहा है। आयोग जानता है कि कांग्रेस अध्यक्ष का आचरण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 13 मार्च, 9 अप्रैल और 11 अप्रैल के गांधी के बयान बेहद आपत्तिजनक हैं, उन्होंने कोर्ट को गलत ढंग से उद्धृत किया है। इस पर आयोग को इस बारे में गंभीरता से विचार करके कार्रवाई करनी चाहिए।

297 मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग
पश्चिम बंगाल में चार जिलों में प्रथम चरण के मतदान के दौरान राज्य सरकार ने सौ से अधिक मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बल नहीं लगाए थे। राज्य पुलिस एवं तृणमूल कांग्रेस के अराजक कार्यकर्त्ताओं ने बहुत से लोगों को मतदान नहीं करने दिया और उन पर हिंसक हमले किए। उन्होंने चुनाव आयोग से 297 मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। भाजपा में मणिपुर के सहप्रभारी कोहली ने कहा कि मणिपुर में बाहरी जिलों के अनेक मतदान केन्द्रों पर नगा सोशलिस्ट काउंसिल आफ नगालिम के उग्रवादियों ने लोगों को मतदान करने से रोका और उपद्रव किया है। उन्होंने कहा कि दिन में 12 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान होने के बाद ये उपद्रव हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग से 184 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *