गायिका मालिनी अवस्थी के गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया

कोरोना वायरस को लेकर सबके लिए परेशानी लेकर आया है। भारत सहित दुनिया के कई देश इस वायरस से लड़ रहे हैं। भारत में सरकार के साथ सेलिब्रिटी भी लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान दे रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश में जनता कर्फ्यू भी लगा और लोगों ने इसको अपना भरपूर समर्थन दिया।

मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया गानाकोरोना वायरस को लेकर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने एक गाना गाया और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'डरना नहीं, मुस्कुराना है, मिलकर इसे अब हराना है। सुनिए, सुनाइए। कल जनता कर्फ्यू के दिन घर में सुनिए और सुरक्षित रहिए।'

पीएम मोदी ने लिखी यह बात
मालिनी अवस्थी के इस गाने को पीएम मोदी ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है। लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी अपने अंदाज में लोगो को प्रेरित कर रही हैं…' इसके अलावा पीएम मोदी ने लोक गायक प्रीतम भरतवाण के एक विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जनता कर्फ्यू को लेकर लोक गायक प्रीतम भरतवाण जी ने एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश दिया है…'

'दम लगाके हईशा' के लिए गाना गाया
बताते चलें कि लोक गायिका मालिनी अवस्थी अवधी, भोजपुरी और बुंदेलखंडी भाषा में गाने गाती हैं। उन्होंने साल 2015 में आई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगाके हईशा' में 'सुंदर सुशील' गाना गाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *