गणेश विसर्जन झांकी लोकमान्य पुरस्कार की घोषणा

रायपुर। श्री गणेश विसर्जन झांकियों को स्वर्ण मुकुट एवं स्वर्ण गणेश से पुरस्कृत करने वाली लोकमान्य सद्भावना समिति ने इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ झांकी से मनोकामना सिद्ध गणेशोत्सव समिति स्टेशन रोड को छत्तीसगढ़ की परंपरा संजोने सर्वश्रेष्ठ झांकी से पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडल के तपेश जैन, ब्रजेश चौबे, दिनेश साहू ने बताया कि श्री गजानंद किशोर समाज रामसागरपारा प्रथम, नवनिर्माण गणेशोत्सव समिति राठौर चौक द्वितीय, बालाजी परिवार बुढ़ापारा तृतीय घोषित किए गए है। वर्ग – 2 में नवयुवक बाल समाज गणेशोत्सव समिति बंजारी मंदिर प्रथम, श्रीश्री कंकाली समिति द्वितीय एवं रॉयल क्लब तृतीय रहे। समिति के अध्यक्ष हार्दिक जैन एवं सचिव अंकित शर्मा ने बताया कि गोल्ड कप, स्वर्ण मुकुट और स्वर्ण गणेश से समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
स्व. संतोष जैन पप्पन स्मृति एवं स्व. किशोर सोनी स्मृति के अलावा लोकमान्य सद्भावना समिति ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला गणोशोत्सव समिति मदर्स केयर वुमन एंड चिल्डन वेलफेयर सोसायटी, ट्रैफिक पुलिस की झांकी एवं श्री हनुमान नवयुवक गणेशोत्सव समिति गोलबाजार को विशेष स्वर्ण गणेश रनिंग शील्ड से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सभी समितियों को आगामी दिनों में समारोह के साथ रनिंग शील्ड एवं कप से सम्मानित किया जाएगा। समिति ने मालवीय रोड में मंच के माध्यम से सभी समितियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रेयांस जैन, नयन बुंदेल, आशुतोष अग्रवाल, शरद शर्मा, हर्ष जैन, सौरभ अग्रवाल, अमित चौधरी, मयूर निर्मलकर, धवल रावत, वत्स चौबे, सुश्री निशा द्विवेदी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सहायता फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं को एक सौ एक किलो चना एवं पोहा प्रसाद का वितरण कर धर्म लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *