गंभीर बीमारियों को रखता है दूर फोलिक एसिड

हमारे शरीर को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है। अलग-अलग पोषक तत्वों का कार्य शरीर में अलग-अलग क्रिया को ठीक तरीके से पूरी करने के लिए होता है। इनमें से अगर किसी भी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और हम किसी बीमारी के चपेट में आ जाते हैं। ऐसे ही एक खास पोषक तत्व का नाम फोलिक एसिड है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे। इसके सेवन से हमारे शरीर में क्या होता है और यह हमें किन-किन बीमारियों से बचाए रख सकता है, इस बारे में भी आपको बताया जा रहा है। आइए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

​क्या होता है फोलिक एसिड?
फोलिक एसिड को विटामिन-बी के नाम से भी जाना जाता है। यह मुख्य रूप से खट्टे फलों, फलियों और हरी पत्तेदार सब्जियों में पाया जाता है। आमतौर पर इसकी पूर्ति हमें किसी न किसी खाद्य पदार्थ के जरिए हो ही जाती है लेकिन कुछ विशेष स्थिति में इसकी कमी होने पर हम कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। आइए अब पहले यह जानते हैं कि यह किन-किन खाद्य पदार्थों में पाया जाता है।

​इन खाद्य पदार्थों में पाया जाता है फोलिक एसिड
फोलिक एसिड वैसे तो कई प्रकार के खाद्य पदार्थों में पाया जाता है। वहीं, अगर इसके मुख्य स्रोत खाद्य पदार्थ की बात करें तो हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे – पालक, सलाद पत्ता और ब्रोकली, बीन्स और मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, साबुत अनाज, सी फूड, अंडा, मटर व सिट्रस फलों में भरपूर रूप से पाया जाता है। आइए अब यह जानते हैं कि फोलिक एसिड आपको कितनी समस्याओं से बचाए रखता है।

​बालों को झड़ने से बचाए
यह सुनकर आपको थोड़ा हैरानी जरूर होगी लेकिन फोलिक एसिड बालों को झड़ने से बचाने के लिए भी कार्य करता है। कई लोगों की खराब खान-पान के कारण उन्हें पर्याप्त रूप से फोलिक एसिड की मात्रा नहीं मिल पाती है। इस कारण से उन लोगों को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। यदि बालों को झड़ने से बचाए रखना चाहते हैं तो फोलिक एसिड का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें।

​गर्भावस्था में
फोलिक एसिड की सबसे ज्यादा जरूरत गर्भावस्था में महिलाओं को होती है। नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के अनुसार फोलिक एसिड गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास और उसके मस्तिष्क को विकसित बनाने के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को करना अत्यंत आवश्यक है। फोलिक एसिड के सेवन को लेकर महिलाएं एक बार डॉक्टर से भी सलाह ले सकती हैं।

​पुरुषों में इनफर्टिलिटी बढ़ाए
इनफर्टिलिटी की समस्या अब धीरे-धीरे आम होती जा रही है। खराब वातावरण और दिनचर्या में उथल-पुथल होने के कारण कई पुरुषों में यह समस्या देखने को मिल रही है। वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार यह देखा गया है कि फोलिक एसिड का सेवन करने से पुरुषों की इनफर्टिलिटी क्षमता में सुधार किया जा सकता है। इस समस्या से बचे रहने के लिए पुरुष नियमित रूप से अंडे का भी सेवन कर सकते हैं।

​स्ट्रेस को कम करने के लिए
कई लोग अलग-अलग समस्याओं के कारण स्ट्रेस से जूझते रहते हैं लेकिन उससे बचे रहने के लिए भी फोलिक एसिड काफी फायदेमंद होगा। आप भी अगर घरेलू समस्याओं या फिर ऑफिस के कारण ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं तो ऐसे खाद्य पदार्थों का जरूर सेवन करें जिनमें पर्याप्त रूप से फोलिक एसिड की मात्रा पाई जाती है। यह आपके स्ट्रेस को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

​कैंसर से बचाने में
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाए रखने के लिए भी फोलिक एसिड का सेवन आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा। वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए में यह देखा जा चुका है कि फोलिक एसिड का सेवन करने वाले लोगों में कैंसर सेल्स विकसित नहीं हो पाती हैं। इस कारण ऐसे लोग कैंसर की चपेट में आने से बचे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *