खाद के लिये चक्कर काट रहे किसान

रायपुर। विपणन संघ द्वारा सोसायटी के मॉग के अनुरुप खाद की आपूति नहीं किए जाने से सोसायटी में खाद की कमी हो गई है जिसके चलते किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है । खाद के लिये किसान चक्कर काट रहे हैं ,उनके द्वारा खाद के विषय में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा। मामला मंदिरहसौद सोसायटी का है जहां 10 ग्रामों के तकरीबन 600 किसान सदस्य हैं।
ज्ञातव्य हो कि इस वृहताकार कृषि सहकारी साख समिति के अधीन 10 ग्राम मन्दिरहसौद, कुरुद, नकटा, दरबा, सोनपैरी, बकतरा, नवागांव, छतौना, रीको व सेॅध आता है। इनमे से कतिपय ग्रामो के नया रायपुर परियोजना में शामिल हो जाने के चलते वर्तमान हालत में किसानों की संख्या घटकर 600 व खेती का रकबा 1300 हेक्टेयर के आसपास रह गया है। इन ग्रामों के कतिपय किसानों द्वारा खाद की किल्लत के चलते सोसायटी का चक्कर काटने की ओर किसान सॅघर्ष समिति के सॅयोजक भूपेन्द्र शर्मा का ध्यानाकर्षण कराये जाने पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने बीते कल गुरुवार को सोसायटी कार्यालय पहुंच श्री शर्मा ने समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर से खाद समस्या को ले चर्चा की।श्री ठाकुर ने जानकारी दी कि समिति द्वारा विपणन सॅघ से 170 टन यूरिया , 150 टन डी ए पी , 30 टन पोटाश व 10 टन सुपरफास्फेट की मॉग की गयी थी जिसके परिपेक्ष्य में अभी तक 71 टन यूरिया , 65 टन डी ए पी व 15 टन पोटाश की आपूर्ति की गई है व शेष 100 टन यूरिया , 85 टन डीएपी  एवं 15 टन पोटाश तथा पूरा सुपरफास्फेट मिलना बाकी है । उन्होंने इस सॅबॅध मे समिति सदस्यों व कर्मियो सहित मन्दिरहसौद सहकारी बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक द्वारा लगातार विपणन संघ के अधिकारियों से संपर्क बनाये रखने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *