कोविड-ड्यूटी के बाद गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटाइन नहीं करने पर आईएमए ने जताई आपत्ति

रायपुर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ने डीएमई को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में कोविड-ड्यूटी के बाद गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटाइन नहीं करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान में लेकर गाइड लाइन का पालन तय किया जाए।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, सचिव डॉ. आशा जैन ने पत्र में कहा है कि मेडिकल कॉलेज रायगढ़, अंबिकापुर, राजनांदगांव और रायपुर के कोरोना संक्रमण वार्ड में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन शेड्यूल के बाद क्वारंटाइन मेंं रखे जाने वाले मानकों का अंतर है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन में 14 दिनों का समय ना देकर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को सीधे उनके घर भेजा जा रहा है। जबकि रायगढ़, अंबिकापुर और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में कोविड-वार्ड में ड्यूटी के बाद 14 दिन का क्वारंटाइन समय घर से अलग रखकर गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। इसी प्रकार का ड्यूटी शेड्यूल एम्स रायपुर में भी केंद्रीय मानकों के अनुसार किया जा रहा है। रायपुर मेडिकल कॉलेज और सिम्स बिलासपुर के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से इस प्रकार का सौतेला व्यवहार करने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ने आपत्ति की है। उन्होंने कहा है कि इसे तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *