कोर्ट में कैदियों पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, बेटे की हत्या का बदला लेने दी थी सुपारी

जबलपुर
11 अप्रैल को ग्राम सगडा में एक दस साल के बच्चे बादल गोस्वामी की गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें जेल भी भेजा गया। बादल की हत्या गुडडु तिवारी,मुकेष और अनिल ने की थी। इस हत्याकांड के बाद से तीनों ही आरोपी पाटन उपजेल में सजा भी काट रहे थे। आज तीनो ही आरोपियो को पेशी के लिए पाटन सिविल कोर्ट लाया गया जहाँ कोर्ट से बाहर निकलते ही उन पर पिस्टल से फायरिंग की गई। इस घटना में गुड्डू तिवारी और मुकेश को गोली लगी। घटना के बाद पुलिस ने  तीनों हमला करने वाले आरोपी राजा,दिलीप और विश्वनाथ को गिरफ्तार कर लिया। वही घायल कैदियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस पुरे कांड का मास्टरमाइंड बादल गोस्वामी का पिता उत्तम गिरी गोस्वामी था जिसने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए दो लाख की सुपारी दी थी। फिलहाल अभी उत्तम गिरी गोस्वामी और दो अन्य आरोपी फरार है जबकि 7 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी-

1-राजा यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अनवर गंज मस्जिद के पास थाना हनुमानताल ,

2-दिलीप गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा,

3-विश्वनाथ कोल उम्र 24 वर्ष निवासी कुदवारी अमखेरा

4-अजय उम्र 21 वर्ष निवासी सगडा चरगवॉ

5-विवेक गोस्वामी निवासी सगडा चरगवॉ

6-सतमन गिरी गोस्वामी उम्र 50 वर्ष  निवासी सगडा चरगवॉ

7-रवि गिरी गोस्वामी उम्र 21 वर्ष  निवासी सगडा चरगवॉ

जबकि ये है फरार आरोपी-

1-उत्तम गिरी गोस्वामी निवासी सगडा

2-दीपक उर्फ दीपू जैन निवासी बडे जैन मंदिर के पास हनुमानताल

3-सौरव विश्वकर्मा  निवासी कुदवारी अमखेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *