कोरोना से लड़ाई: बिहार के सभी मंदिर-मठ रहेंगे बंद, सिर्फ आरती होगी

पटना                                                  
कोरोना की कहर को देखते हुए बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने एक बड़ा आदेश दिया है। बोर्ड ने सूबे के सभी 4500 मंदिरों और कबीर मठों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष एके जैने ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह आदेश दिया गया है। सिर्फ आरती और राजभोग के लिए मंदिर खुलेगा और इसमें भी अधिकतम तीन लोग शामिल होंगे।

श्रद्धालुओें के लिए पूरी तरह बंद
बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि आरती और राजभोग के तुरंत बाद मंदिर को बंद कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। महावीर मंदिर सहित सभी मंदिर और मठ इसका पालन करेंगे। अगर थोड़ी भी लापरवाही बरतने की सूचना मिलेगी तो तुरंत कार्रवाई भी होगी। दूसरी तरफ मंदिरों में रामनवमी के आयोजन को भी स्थगित कर देने का आदेश दिया गया है। चैती छठ भी घर से मनाने को कहा गया है।

अध्यक्ष एके जैन ने कहा मंदिर-मठ बंद करने का आदेश सभी जिलाधिकारियों को भी भेज दिया गया है। चूंकि मंदिर-मठ में सामान्य दिनों में भी दो-चार सौ लोग जुट जाते हैं, ऐसे में असुरक्षा बढ़ जाती है। इसलिए यह निर्णय मन से मानने की जरूरत है और समाज को स्वस्थ्य रखने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *