कोरोना: रेलवे ने 23 ट्रेनों को कैंसल किया

नई दिल्ली
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को काबू में करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई कदम उठा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, मॉल सहित भीड़भाड़ वाले कई जगहों को बंद करने के बाद अब कई रेलगाड़ियों को भी कैंसल किया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार को कुल 23 रेलगाड़ियों को कैंसल किया है। इनमें मेल एक्सप्रेस से लेकर राजधानी जैसी रेलगाड़ियां शामिल हैं।

ट्रेनें एवं रद्द रहने की तिथि

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द रहने की तिथि
11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19 मार्च-31 मार्च
11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18 मार्च-30 मार्च
11201 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-अजनी एक्सप्रेस 23 मार्च-30 मार्च
11202 अजनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 20 मार्च-27 मार्च
11205 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-निजामाबाद एक्सप्रेस 21 मार्च-28 मार्च
11206 निजामाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च-29 मार्च
22135/2136 नागपुर-रीव एक्सप्रेस 25 मार्च
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23 मार्च-1 अप्रैल
11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 22 मार्च-31 मार्च
11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26 मार्च-2 अप्रैल
11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 26 मार्च-2 अप्रैल
22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21 मार्च-28 मार्च
22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22 मार्च-29 मार्च
12117/2118 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मनमांड एक्सप्रेस 18 मार्च-31 मार्च
12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18 मार्च-31 मार्च
22126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19 मार्च-1 अप्रैल
22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18 मार्च-29 मार्च
22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19 मार्च-30 मार्च
11307/11308 कलबुर्गी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 मार्च-31 मार्च
12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च-31 मार्च
12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च-1 अप्रैल
22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 20, 23, 27 और 30 मार्च
22222 निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31 मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *