कोरोना का कहर: उप-राज्यपाल के साथ अहम बैठक करेंगे अमित शाह

नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में हिस्सा लेंगे। दिल्ली में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है और इसके मद्देनजर गृह मंत्री ने कमान खुद अपने हाथ में ले ली है। हाल में उन्होंने दिल्ली में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए एक के बाद एक कई बैठकें की। साथ ही उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी।

दिल्ली में कोरोना का कहर
केंद्र और दिल्ली सरकार के प्रयासों के बावजूद दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 3630 नए मामले आए थे और 77 लोगों की मौत हुई थी। राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 56746 पहुंच चुकी है जिनमें से 31294 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं। देश में कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है। राजधानी में अब तक कुल 2112 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *