Samsung Galaxy Note 10 Lite के दाम में भारी कटौती, 5000 रुपये कैशबैक भी

नई दिल्ली
सैमसंग ने अपने पॉप्युलर गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। Samsung Galaxy Note 10 Lite कंपनी का प्रीमियम हैंडसेट है। एस पेन के साथ आने वाले इस हैंडसेट की कीमत 4 हजार रुपये तक कम कर दी है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट का 6 जीबी रैम वेरियंट अब 37,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट 39,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा सिटीबैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स फोन खरीदने पर 5 हजार रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। यानी कैशबैक के बाद नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम वेरियंट की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा अगर आप सिटीबैंक कैशबैक ऑफर ना लेकर इंस्टेंट डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो किसी भी कार्ड से 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग के इन सभी ऑफर्स का फायदा 30 जून, 2020 तक लिया जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी नोट 10 लाइट दो महीने के यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 9 महीनों के लिए फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को भारत में जनवरी में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन एस पेन के साथ आता है और इसमें एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर व 8 जीबी तक रैम है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 के साथ वन यूआई पर चलता है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर हैं। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *