कोच्चि एयरपोर्ट में घुसा बाढ़ का पानी, संचालन रविवार दोपहर 3 बजे तक स्थगित

कोच्चि 
केरल के कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पार्किंग क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरने के बाद उड़ानों का परिचालन रविवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले कोचीन इंटरनेशलन एअरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएसल) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि बाढ़ के कारण पार्किंग क्षेत्र जलमग्न हो गया है, कोच्चि हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें नौ अगस्त सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। बता दें कि बाद में संचालन को स्थगित रविवार दोपहर तीन बजे तक के लिए कर दिया गया।

केरल के कबिनी डैम में जलस्तर बढ़ा

केरल बाढ़ के चलते अब तक 800 परिवारों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि और और अस्थाई कैंप खोले जाएंगे। अब तक वायनाड जिले में दो लोगों की मौत की खबर आई है। केरल में कबिनी बांध का जलस्तर 46,000 क्यूसेक बढ़ गया है। बांध स 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस वक्त कबिनी डैम में 2281.5 फीट पानी है जबकि अधिकतम सीमा 2284 फीट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *