कुर्बानी का पर्व ईद-उल-जुहा आज, इंदौर के सदर बाजार ईदगाह पर हुई ईद की मुख्य नमाज

इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर समेत पूरे प्रदेश में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस दौरान मुख्य नमाज सदर बाजार ईदगाह पर सुबह 9.30 बजे नमाज पढ़ी गई. शहर के काजी डॉकटर मोहम्मद इशरत अली ने ये नमाज अता करवाई. देश में अमन, चैन और पर्यावरण सलामती की दुआ मांगी गई. ईदगाह में हुई विशेष नमाज के बाद शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अता की गई. इसके बाद लोग घर पहुंचकर कुर्बानी देते हैं.

वहीं घर पहुंचकर लोगों द्वारा एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई देने का दौर जारी है. वहीं शहर के काजी ने त्योहार पर साफ सफाई का खास ध्यान रखने की लोगों से अपील की है. इसके अलावा मजिस्दों में पानी की बर्बादी रोकने व पेड़ लगाने के साथ साथ मिलावटखोरों को सद्बुद्धि देने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई.

गौरतलब हो कि मुस्लिम धर्म में बकरीद का त्‍योहार कुर्बानी के रूप में मनाया जाता है. अल्लाह के आदेश पर इब्राहिम ने अपने 10 साल के बेटे की कुर्बानी देने के लिए हंसते-हंसते तैयार हो गए थे. इसी दिन को याद करते हुए मुसलमान हर साल एक दूसरे को मुबारकबाद भेजते हुए हर साल यह त्‍योहार मनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *