कुछ लोग चाहते हैं कि मुझे फांसी पर लटका दिया जाए: साध्वी प्रज्ञा

भोपाल

मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी रह चुकी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की राजनीति में एंट्री खासी चर्चा में है.  भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ओर से प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. प्रज्ञा ठाकुर बम ब्लास्ट मामले में जमानत पर बाहर हैं. उनकी राजनीतिक एंट्री सवालों के घेरे में हैं. बीजेपी की विपक्षी पार्टियां एक आंतकवादी घटना में आरोपी रही एक महिला को टिकट दिए जाने पर तीखा हमला बोला है.

इस मामले में जब आजतक ने प्रज्ञा ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह को सवालों के घेरे में ले लिया. प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट में एनआई ने कहा है कि कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इसलिए वे निर्दोष हैं. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिरासत और जेल में रखने के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया.

आजतक ने उनसे पूछा कि आपकी हालिया राजनीति में एट्री हुई है वहीं सामने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार दिग्विजय सिंह हैं. कैसे सामने टिकेंगी. आज तक के इस सवाल पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'मैं जब बहुत छोटी थी तभी तय कर लिया था कि देश के लिए जिऊंगी और देश के लिए मरूंगी. उसके बाद देश के लिए सौंप दिया था. जिस व्यक्ति का समर्पण देश के लिए होता है वह ऐसा नहीं है कि मंझा हुआ नहीं है. हां निश्चित रूप से मुझे दलगत राजनीति का अनुभव नहीं है. किंतु मैंने चुनाव संचालित किए हैं. चुनाव कैंपेनिंग की है. सिर्फ मैं ही चुनाव लड़ रहीं हूं ऐसा नहीं है. बीजेपी चुनाव लड़ रही है. बीजेपी में देश के लिए लोग काम करते हैं. जिनका राजनीतिक अनुभव भी है. जनता ने कांग्रेस का भी शासन देखा है और बीजेपी का भी शासन देखा है. इसलिए पता है कि कौन मंझी हुई राजनीति करती है और कौन छल करता है.'

यह पूछने पर कि क्या बीजेपी ने आपको विवादों में रहने की वजह  टिकट दिया है, साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'मैं विवादों में कभी नहीं रही. मेरा जो जीवन है बहुत पहले से आप देख रहे हैं कि मेरे ऊपर कोई अंश मात्र का भी आरोप नहीं था. यह जो विवाद खड़ा किया है भगवा आतंकवाद कहा है, हिंदुत्व को आतंकवाद कहा है. यह षड्यंत्र इनका(कांग्रेस) है और इन्होंने ही विवाद खड़ा किया है. इसलिए वे भयभीत हो रहे हैं.

आतंकवाद के आरोपों पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ' आरोप भी इनके कहने पर लगाया है. और उन्होंने षड्यंत्र के तौर पर यह काम किया है. कि जिससे कोई भी देशभक्त हो वह खड़ा न हो सके. और यह इनका छल है. मैं जमानत पर हूं. मुझे एनआईए ने क्लीन चिट दी है. क्योंकि मेरे विरुद्ध कभी कुछ नहीं था और न ही है.'

एनआईए साध्वी प्रज्ञा के मामले में सरकार के दबाव में काम कर रही है, इस आरोप पर साध्वी ने कहा, 'यह वही एनआईए है जिन्होंने विशेष तौर पर ऐसे केसों के लिए एनआईए का गठन किया था. मुंबई हमले के बाद 26/11 के हमले के बाद कांग्रेस ने एनआईए का गठन किया था. इन्होंने अपने विशेष तौर पर अपने लोगों को इस टीम में जगह दी थी. आज वे उन्हीं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने लगे हैं. अब इनके मत को मैं क्या कहूं.'

उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि आपकी तबीयत ठीक हो गई है तो आप वापस जेल जाने लायक हो गईं हैं साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'उनकी जानकारी गलत है. मुझे लगता है उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि मुझे तत्काल फांसी पर लटका देना चाहिए. इनका षड्यंत्र तो यही था. मुझे स्वास्थ्य के आधार पर बेल नहीं मिली है.'

हिंदू राष्ट्र मामले पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि यह अपराध नहीं है.  कांग्रेस देश के नाम पर सेवा करने वालों के आंतकवादी कह देती है. कांग्रेस भारत को आतंकवादी देश बनाना चाहती है.

एक सवाल के जवाब में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस के कुकर्मों का सक्षात प्रमाण मैं हूं. दिग्विजय सिंह पर हिंदू आतंकवाद के सिद्धांत को बढ़ावा देने के आरोप हैं. इस पर किए गए सवाल के जवाब में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'ये किसी भी व्यक्ति को गैरकानूनी तरीके से अंदर कर सकते हैं. और उसके उपर कोई भी आरोप लगा सकते हैं. आरोप लगाने की आदत इनकी पुरानी है.'

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'एनआईए ने सिद्ध किया है कि मैं आतंकवादी नहीं हूं. कांग्रेस के शीर्ष नेता जमानत पर हैं. मैं शुद्ध हूं. मैं किसी भी मामले में संलिप्त नहीं हूं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कांग्रेसी समाज को संवेदनहीन करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे मृत करने का प्रयास किया. मेरी रक्षा भगवान ने की है. कांग्रेस षड्यंत्र करती है और लोगों को फंसाती है. देश के विरुद्ध काम करती है.'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *