कुकिंग आसान बना देंगी Bachelors Kitchen में ये चीजें

नौकरी वजह हो या पढ़ाई कभी न कभी हमें घर से दूर रहकर गुजर-बसर करनी होती है। बाहर रहकर सबसे ज्यादा समस्या खाने की होती है। ज्यादा दिन बाहर खाने से आपकी सेहत के साथ आपकी जेब पर भी खराब असर पड़ता है। ऐसे में खुद कुकिंग करना सबसे अच्छा आइडिया है। जरूरी नहीं कि आप पूरी गृहस्थी बनाएं लेकिन कुछ जरूरी आइटम्स हैं जो हर बिचलर के किचन में होने चाहिए…

हैंड ब्लेंडर
हैंड ब्लेंडर एक किचन के लिए एक बेहद जरूरी आइटम है। अगर आपका कुछ भी बनाने का मन नहीं तो हेल्दी शेक्स बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी डिश बनाने के लिए टमाटर प्यूरी या प्याज, लहसुन भी इसमें ब्लेंड कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक केटल
इलेक्ट्रिक केटल में चाय, कॉफी, दूध उबालने के अलावा आप एग बॉइल कर सकते हैं और मैगी भी बना सकते हैं।

इलेक्ट्रिक राइस कुकर
इलेक्ट्रिक राइस कुकर भी बेहद काम की डिवाइस है। इससे आप बेहद कम समय में चावल, बिरयानी, सूप, दलिया वगैरह बना सकते हैं।

किचन टूल्स
कुकिंग आसान बनाने के लिए कुछ किचन टूल्स का होना भी बहुत जरूरी है। एक अच्छा चाकू, छोटी कैंची, पीलर, कद्दूकस, स्टोरेज कंटेनर, जैसी चीजें भी जरूर लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *