कार्तिक के लिये आईपीएल ट्राफी उठाने का सही समय : साइमन कैटिच

कोलकाता
कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच ने मंगलवार को कहा कि विश्व कप टीम में जगह पक्की होने के बाद दिनेश कार्तिक को अब आईपीएल ट्राफी हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। केकेआर के कप्तान कार्तिक को ऋषभ पंत पर प्राथमिकता देकर विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चुना गया है।  कैटिच ने कहा कि वह (कार्तिक) ऊर्जा से भरा रहता है। अब उसे अपने वास्तविक लक्ष्य ट्राफी हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि आपको जब तक सफलता नहीं मिलती और आप खिताब हासिल नहीं करते तब तक आपको विश्वास नहीं होता कि आप बेहतरीन नेतृत्वकर्ता हैं। इसके बाद आपको पता चलता कि आपने बहुत अच्छा काम किया है। उम्मीद है कि वह अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेगा। इस पूर्व आस्ट्रेलियाई ने कार्तिक को नंबर चार पर उतारने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि उसके प्रदर्शन में निरंतरता है। इसमें संदेह नहीं कि मौका मिलने पर उसने फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभायी है। वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है। नंबर चार स्थान को लेकर काफी चर्चा चल रही है और वह इस तरह का बल्लेबाज है जो क्रीज पर समय बिताना पसंद करता है। कैटिच ने कहा कि एक बार जब वह पांव जमा लेता है तो उसे पारी के आखिर में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है। उसके पास सभी तरह के शॉट हैं। उसकी टाइंिमग अच्छी है और अपनी ताकत से शार्ट पिच गेंदों को सीमा रेखा पार भेजने का माद्दा रखता है। दिल्ली में उसने दो बार हुक शाट से छक्के जमाये। ’’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *