कांग्रेस सांसद वोट मांगने आएं तो चप्पलों से पीटें : सांसद मनिकम टैगोर

विरुद्धनगर
 तमिलनाडु के मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी ने कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लोगों से कहा है कि जब वह वोट मांगने आएं तो उन्हें चप्पलों से पीटें।

डेयरी मंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि नानगुनेरी विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी चयन का काम दिल्ली में चल रहा होगा। बेकार आदमी मनिकम टैगोर इस समय सांसद हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि वह आते हैं और आपसे वोट मांगते हैं कि तो उनकी टूटी चप्पलों से पिटाई करें।

मंत्री ने कांग्रेस सांसद पर अपने संसदीय क्षेत्र में कभी नहीं आने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। मंत्री ने कहा न तो वह लोकसभा चुनाव में आपसे वोट मांगने आए थे और न ही निर्वाचित होने के बाद धन्यवाद देने आए। वह एक कृतघ्न व्यक्ति हैं जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं।

राज्य की शिवकाशी विधानसभा सीट से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम एआईएडीएमके के विधायक तथा राज्य की ई पलानीसामी सरकार में मंत्री ने कहा कि वह (मणिक्कम टैगोर) लोकसभा चुनाव के लिए आपके पास वोट मांगने आया था, न ही चुने जाने के बाद उसने आपसे शुक्रिया कहा… वह एहसान फरामोश कुत्ता है, जो दिल्ली में बैठा है… उसका परिवार भी दिल्ली में बैठा है।

साथ ही के.टी. राजेंद्र बालाजी ने कहा कि वह (मणिक्कम टैगोर) ऐसा शख्स है, जो दिल्ली में बैठे-बैठे प्रेस विज्ञप्तियां जारी करता रहता है… आमतौर पर हम सुअरों को मारने के लिए रबर की गोलियों का इस्तेमाल करते हैं, आप भी इस सुअर को मारने के लिए उन्हीं रबर की गोलियों का इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *