आज गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव, कांग्रेस MLA गांधीनगर रवाना

 
नई दिल्ली   
 
गुजरात में आज राज्यसभा की दो 2 सीटों के लिए उपचुनाव है. देश में बजट की चर्चा के बीच गांधीनगर में आज वोट डाले जाएंगे. गुजरात कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है और सभी विधायकों को मौजूद रहने को कहा है. गुजरात कांग्रेस के सभी 69 विधायक पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे, ये सभी विधायक अब गांधीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं.

वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उसे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए कांग्रेस सभी विधायकों को राजस्थान बॉर्डर के पास पालनपुर में मौजूद बलराम रिजॉर्ट में लेकर गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के ये सभी विधायक शुक्रवार पार्टी के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा के लिए रवाना होंगे. विधानसभा में आज सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 4 बजे तक चलेगी. वोटों की गिनती आज शाम 5 बजे से ही होगी.
 
गुजरात विधानसभा में  182 सदस्य होते हैं. लेकिन इस उपचुनाव में 175 एमएलए ही वोट करेंगे.  गुजरात में बीजेपी के 100 और कांग्रेस के 71 विधायक हैं. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 50% वोट यानी कि 88 विधायकों का मत चाहिए.  

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव की नौबत आई है. बीजेपी ने यहां से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को अपना कैंडिडेट बनाया है. जबकि कांग्रेस की ओर से चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या उम्मीदवार हैं.

गुजरात राज्यसभा उपचुनाव तब दिलचस्प हो गया जब इन दो सीटों के उपचुनाव के लिए अलग अलग अधिसूचना जारी की गई. दो सीटों के लिए हो रहे इस उपचुनाव में अलग अलग बैलेट पत्र का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर संख्याबल के लिहाज से देखें तो बीजेपी इन दोनों सीटों को जीतती हुई नजर आती है, क्योंकि कांग्रेस के सभी विधायक पहली प्राथमिकता के अपने वोटों का इस्तेमाल दो बार करेंगे, हालांकि अंतिम नतीजे मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे.

गुजरात में इस वक्त कांग्रेस को अपने विधायकों के बगावत का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पार्टी नेतृत्व से बगावत के मूड में हैं और उन्होंने पार्टी के दूसरे विधायकों के साथ रिजॉर्ट में जाने से इनकार कर दिया. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढ़वाडिया ने कहा है कि दूसरी पार्टियों के विधायकों को तोड़ने में मास्टर है और वो एक बार फिर से वही ट्रिक अपना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *