कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम के विवाद में सुप्रीम कोर्ट को भी घसीटा, की विवादित टिप्पणी

नई दिल्ली
एग्जिट पोल्स में पिछड़ने के बाद से ही लोकसभा चुनाव के लिए आशंकित विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है। अब इस विवाद में कांग्रेस नेता उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट को भी घसीट लिया है। हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने शीर्ष अदालत पर विवादित टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, 'सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता की वीवीपैट की सारी पर्चियों को गिना जाए। क्या वह भी धांधली में शामिल है। चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग तीन महीने से सारा सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है तो गिनती में दो-तीन दिन लग जाएं तो क्या फर्क पड़ता है।'

उदित राज ने इस ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को भी टैग किया है। उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट के साथ ही चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिक चुका है। आयोग पर ट्वीट करते हुए उदित राज ने लिखा, 'बीजेपी को जहां-जहां ईवीएम बदलनी थी, बदल ली होगी। इसीलिए तो चुनाव 7 चरणों मे कराया गया। आप की कोई नहीं सुनेगा चिल्लाते रहिए, लिखने से कुछ नहीं होगा, रोड पर आना पड़ेगा। अगर देश को इन अंग्रेजों के गुलामों से बचाना है तो आंदोलन करना पड़ेगा साहब चुनाव आयोग बिक चुका है।'

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी VVPAT पर याचिका
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट के ईवीएम से 100 फीसदी मिलान की मांग वाली याचिका को ही खारिज कर दिया था। यही नहीं शीर्ष अदालत ने याचियों को फटकार लगाते हुए कहा था कि ऐसी अर्जियों को बार-बार नहीं सुना जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *