कांग्रेस को मजबूत करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए: सिंधिया

भोपाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर है| सुबह दस बजे वे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया| सिंधिया की अगवानी के लिए कमलनाथ कैबिनेट के कई मंत्रियों समेत समर्थक एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जिन्होंने सिंधिया का स्वागत किया| इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी|

 प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सिंधिया का नाम सुर्ख़ियों में है इसको लेकर ज्योतिरादित्य ने कहा, कांग्रेस को मजबूत करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, राहुल गाँधी जी के इस्तीफे के निर्णय के बाद संकट की घडी है और ऐसे समय में हम सबको एक साथ होकर काम करना होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ऊर्जावान व्यक्तित्व की आवश्यकता है| उन्होंने कहा राहुल जी ने जो रास्ता दिखाया है उस पर सबको एक साथ चलना होगा| सिंधिया ने ऊर्जावान व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात कही है, वहीं उनके समर्थक सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए फिट बता रहे हैं, क्यूंकि वे युवा चेहरा है और ऊर्जावान हैं|

बीजेपी पर साधा निशाना

कर्नाटक और गोवा के सियासी संकट पर सिंधिया ने कहा, बीजेपी अगर चुनाव सीधे तरीके से नहीं जीत सकते तो दूसरी तरह से कैसे जीता जाए इस पर उनका ध्यान रहता है| वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं के सरकार गिराने के दावों पर कहा कि बीजेपी की जो आशाएं है मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है, मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को चुना है और इसे हटा नहीं सकते|  सिंधिया ने अपने दौरे को लेकर कहा प्रदेश और देश के विकास पर आज चर्चा होगी, सरकार ने जो विधानसभा में बजट पेश किया है उस पर चर्चा होगी, जनांकांक्षाओं पर चर्चा होगी|

लंच पर कमलनाथ और सिंधिया की मुलाकात

सिंधिया का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उनका नाम सुर्खियों में है। सिंधिया ने हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया है। सिंधिया 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। दोपहर में वे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के साथ लंच करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।  कमलनाथ और सिंधिया की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच संगठन में बदलाव और निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियों पर चर्चा हो सकती है। सिंधिया शाम को वीआईपी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के घर डिनर में शामिल होंगे। यहां कमलनाथ भी मौजूद होंगे। इस रात्रि भोज में सरकार के मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल से बाहर होने के चलते इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *