कर्मचारियों को मई में नहीं मिल सकेंगी ऐरियर्स की दूसरी किश्ती

 भोपाल 
आयुक्तव कोष एवं लेखा ने परिपत्र जारी कर सभी विभागाध्यूक्षों को निर्देश दिये है कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को सातवे वेतनमान के वेतन निर्धारण के ऐरियर्स की राशि की दूसरी किश्त् तभी दी जाएगी जब कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का अनुमोदन संयुक्तण संचालक कोष एवं लेखा से करा लिया जाएगा। यह किश्त  मई 2019 में दी जानी है। वर्तमान में प्रदेश के केवल 59 प्रतिशत कर्मचारियों का ही वेतन निर्धारण का अनुमोदन कोष एवं लेखा द्वारा किया गया है। अभी भी 41 प्रतिशत लगभग 1लाख 80 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण का अनुमोदन होना है। आयुक्त  कोष एवं लेखा ने 41 प्रतिशत कर्मचारियों के लिये एक माह का ही समय उपलब्धव कराया है। इतने कम समय में 1 लाख 80 हजार कर्मचारियों का वेतन निर्धारण का अनुमोदन नही हो पाएगा। इस कारण से प्रदेश के 4 लाख से ज्या दा अधिकारी कर्मचारियों को वेतन निर्धारण के ऐरियर्स की दूसरी किश्त  नही मिल पायेगी। इससे कर्मचारियों में असंतोष बढ रहा है। मध्योप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रमुख सचिव वित्ति को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि जिस प्रकार प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को प्रथम किश्ते के समान ही  वेतन निर्धारण के ऐरियर्स की दूसरी किश्त  भी मई 2019 में ही बिना वेतन निर्धारण का अनुमोदन कराये दी जायें ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *