भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आज आएंगे सागर

सागर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज सागर आकर भारतीय जनता पार्टी के पालक संयोजको के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चुनाव की दृष्टि से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. अमित शाह पार्टी कार्यकतार्ओं को चुनावी मंत्र देकर कार्यकर्ताओं में एक नई उर्जा का संचार करेंगे। जिससे पार्टी कार्यकर्ता देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से विजयीश्री दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस संबंध में पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने बताया कि सागर संभाग की चारो लोकसभा संसदीय क्षेत्रो से अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता सागर में बामोरा स्थित रूद्राक्ष धाम में आयोजित संभागीय सम्मेलन में उपस्थित होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चुनाव की दृष्टि से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। 

7 मार्च को सुबह 11 बजे से बामोरा स्थित रूद्राक्ष धाम परिसर में आयोजित संभागीय सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, मप्र के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, मप्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग के प्रभारी विनोद गोटिया, संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, पूर्व मंत्री विधायक भूपेन्द्र सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश लूनावत, संभाग के क्लस्टर प्रभारी विधायक प्रदीप लारिया, संभागीय सम्मेलन के प्रभारी विधायक शैलेन्द्र जैन, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, पार्टी जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, महापौर अभय दरे, डॉ. सुखदेव मिश्र सहित वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर डेरा डालकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बिन्दुवार समीक्षा कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस संबंध में सागर संभाग के क्लस्टर प्रभारी विधायक प्रदीप लारिया एवं सम्मेलन प्रभारी विधायक शैलेन्द्र जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि पालक संयोजक के संभागीय सम्मेलन में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारियों से सुबह 11 बजे पहुंचकर कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *