कर्फ्यू से बेपरवाह हो तफरीह करने निकले युवकों से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक

भोपाल

कोरोना वायरस के असर को बढ़ने से रोकने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्फ्यू लगाया गया है, मगर कई लोग कर्फ्यू से बेपरवाह होकर तफरीह करने निकल रहे हैं। ऐसे ही दो युवकों को पुलिस ने न्यू माकेर्ट क्षेत्र में उठक-बैठक लगाने की सजा दी।राजधानी में एक व्यक्ति को कोरोना होने की पुष्टि के बाद मंगलवार से कर्फ्यू लगाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

 

जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती है, उसके बाद भी कई लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है। इसी तरह दो युवक टीटी नगर थाना क्षेत्र में न्यू माकेर्ट इलाके में घूमते मिले, जिन्हें पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई। दोनों युवकों को बतौर सजा 20-20 उठक-बैठक लगवाई।भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली का कहना है कि, कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि भोेपाल औैर जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया हैै जबकि राज्य के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *