कमलनाथ सरकार ने फिर वचन निभाया,महीने भर में ,नगर निगम क्षेत्र में 1250 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे बांटे ।

कमलनाथ सरकार अपने गृह जिले से पूरे एक्शन में है

पिछले दिनों निर्धारित समय सीमा के अंदर ही नगर पालिक निगम क्षेत्र में 1250 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पट्टे बांटे।

 

पिछलो दिनों  एक  जनवरी को कमलनाथ छिन्दवाड़ा आये थे और उन्होंने  अपने कलेक्टेट से समय सीमा अंदर घोषणा को अमलीजामा पहनाने को कहा था इसमे कलेक्टर श्री निवास शर्मा ने एक जनवरी को  मुख्यमंत्री की सभा  मंच से  घोषणा  की थी एक माह के अंदर ही मुख्यमंत्री आश्रय योजना  के तहत 1250 जरूरतमंदों  आवासहीनों को पट्टे वितरित किये जायेंगे  ।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने दूसरे ही दौरे यानि आज 26 जनवरी  गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम,क्षेत्र में 1250 हितग्राहियों पट्टे दिए गए और 2400  हितग्राहियों  के खाते में एक एक लाख रुपये उनके खाते में मंच से ट्रांसफर किये

कमलनाथ मंच से कहा कि मेरे लिए तो छिन्दवाड़ा ही राजधानी है ।

इस कार्यक्रम सहित नगरीय निकाय के  25 करोड़ की लागत विकास  कार्यो सहित पार्क का लोकर्पण किया गया छिन्दवाड़ा को मिनी स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *