कंटेनमेंट जोन में आवाजाही, दो पर मामला दर्ज

धमतरी। कंटेनमेंट जोन में धारा 144 लागू होने एवं लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।
धमतरी शहर के बठेना वार्ड एवं स्टेशन पारा वार्ड में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण व फैलाव से बचाव हेतु शहर के बठेना वार्ड, स्टेशन पारा वार्ड, वल्लभ भाई पटेल वार्ड, सुंदरगंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड एवं अधारी नवागांव वार्ड में आगामी आदेश तक धारा 144 लागू किए जाने का आदेश प्रसारित कर कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूर्णत: लॉकडाउन किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में सिहावा चौक के पास धमतरी पुलिस द्वारा बनाए गए अस्थाई के गेट नंबर 01 में पवन अग्रवाल स्टेशन पारा धमतरी एवं आदित्य अग्रवाल औद्योगिक वार्ड नहर पार धमतरी ने अलग-अलग समय में जानबूझकर प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए आवागमन किया। थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आरोपी पवन अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *