ऑनलाईन धोखाधड़ी से बचने सजगता से डिजिटल माध्यम का प्रयोग करें – प्रभारी कलेक्टर

अम्बिकापुर 
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के समापन अवसर पर शनिवार को जिला स्तरीय अक्षर सम्मान समारोह का आयोजन प्रभारी कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में कलेटोरेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ई-शिक्षार्थियों, ई-एजूकेटर को अक्षर सम्मान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस व साक्षरता सप्ताह के तहत् आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय डिजिटल युग है इसमें डिजिटल साक्षर होना बहुत जरूरी है। उन्होंने नवसाक्षरों को कौशल विकास से विभिन्न आजीविकाओं, आसपास के वातावरण में रहकर मोबाईल, इंटरनेट तथा विभिन्न सोशल मीडिया के प्रयोग की संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। शर्मा ने डिजिटल साक्षरता के महत्व को बताते हुए ऑनलाईन धोखे से बचने हेतु सजग रह कर प्रयोग करने पर बल दिया एवं डिजिटल साक्षरता को नियमित अभ्यास में रखने की बात कही। 

जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 08 सितम्बर से 14 सितम्बर 2019 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही समस्त विकासखण्डों में महिला स्व सहायता समूह, मितानीन, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता, महिला मंडल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के खेल कुर्सी दौड़, सायकल दौड, जलेबी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया। शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता, महिला साक्षरता पर केन्द्रित जागृति शिविर, प्रेरणा गीत, सामूहिक गान एवं साक्षरता संवाद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सारंाश मित्तर के मार्गदर्शन में जिले में साक्षरता सप्ताह का आयोजन 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक किया गया। लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही डिजिटल साक्षरता के कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरगुजा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक, लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर के ए.पी.ओ., बायोटेक लैब के वैज्ञानिक, बी.पी.ओ. एवं शिक्षार्थीगण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *