सैमसंग की Galaxy M सीरीज को Android 9 Pie अपडेट, बेहतर होगा स्मार्टफोन्स का परफॉर्मेंस

सैमसंग अपनी Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए Android 9 Pie अपडेट लेकर आया है। इस नए अपडेट से सैमसंग Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy 30 स्मार्टफोन में कई अहम इम्प्रूवमेंट्स के साथ सिक्यॉरिटी पैच आ जाएंगे। सॉफ्टवेयर अपेडट से Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बेहतर होगा। अपडेट रोलआउट 3 जून 2019 से प्रभावी होगा। सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी M सीरीज के स्मार्टफोन्स को पुराने Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था।

जनवरी में आई थी सैमसंग की गैलेक्सी M सीरीज
सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी M सीरीज को जनवरी 2019 में पेश किया था। Galaxy M10, Galaxy M20 सैमसंग की गैलेक्सी M सीरीज के पहले दो स्मार्टफोन थे। सैमसंग Galaxy M10 में 6.2 इंच का HD+ इंफीनिटी -V डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Galaxy M20 में फुल HD+ 6.3 इंच का इंफीनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग Galaxy M10 स्मार्टफोन Exynos 7870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। वहीं, Galaxy M20 स्मार्टफोन सैमसंग के इन-हाउस Exynos 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है।

सैमसंग Galaxy M10 और Galaxy M20 के फीचर
सैमसंग Galaxy M10 और Galaxy M20 दोनों में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन स्मार्टफोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए Galaxy M10 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि Galaxy M20 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जहां तक बैटरी की बात है तो Galaxy M20 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में USB Type-C फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी M10 स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड माइक्रो-USB के साथ 3,400 mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग Galaxy M30 स्मार्टफोन को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन में इंफीनिटी-U डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टफोन Exynos 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, इस बैक में तीन कैमरे लगे हैं। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि 5-5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *