ऑटो-टेम्पो और कैब पर एक दिन का ब्रेक, नियमों में उलझे अफसर

 
लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सोमवार सुबह से ऑटो-टेम्पो और कैब दौड़ने लगीं, तब अफसरों को इनके लिए नियम तय करने की याद आई। इसके बाद पहले अफसरों ने डीएम के साथ बैठक की, फिर आरटीओ आफिस में ऑटो, टेम्पो और कैब टैक्सी के संचालकों के साथ बैठक हुई। इस दौरान तय हुया कि मंगलवार को वाहनों को सैनिटाइज करवाने के बाद बुधवार से कुछ शर्तों के साथ ऑटो-टेम्पो और कैब चलेंगी। इसके साथ बुधवार से बाइक कैब भी चलने लगेंगी।

एक से सार्वजनिक यातायात बहाल करने का आदेश रविवार शाम ही जारी हो गया था, लेकिन अफसरों ने रविवार को कोई रणनीति नहीं बनाई। ऐसे में शासन के आदेश के बाद सोमवार सुबह से ही ऑटो-टेम्पो और कैब दौड़ने लगीं। इस पर अफसरों ने दोपहर बाद ऑटो, टेम्पो और कैब संचालकों को बुलाकर बुधवार से संचालन शुरू करने के निर्देश दिए।

इन शर्तों का पालन जरूरी
– ऑटो-टेम्पो स्टैंड पर ही वाहन सैनिटाइज करना होगा।
– ड्राइवर के अलावा टेम्पो में अधिकतम छह और ऑटो में तीन यात्री बैठ सकेंगे।
– ऑटो-टेम्पो में ड्राइवर और हर यात्री को मास्क लगाना होगा।
– यात्रियों के बैठने से पहले ड्राइवर उनके हाथ सैनिटाइज करवाएंगे।
– ऑटो-टेम्पो की विंड स्क्रीन पर फेस मास्क लगाने और सैनिटाइजर होने का स्टिकर भी लगाना होगा।

सूत्रों के मुताबिक, आरटीओ रामफेर दिवेदी ने कैब का संचालन शुरू होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंनें इनके संचालन के लिए पांच शर्तें रखीं, जिन पर सभी संचालकों ने सहमति दे दी। बैठक में लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित, टेम्पो टैक्सी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश राज, ऑटो ओनर्स/चालक वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वर्मा, ओला उबर संगठन के आरके पाण्डेय सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

सुबह सैनिटाइज करना होगा ऑटो
परिवहन विभाग के अफसरों की बैठक में तय हुआ कि कोई भी ड्राइवर गाड़ी के सैनिटाइजेशन के बाद ही ऑटो-टेम्पो चलाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता ने बताया कि गाड़ियों के सैनिटाइजेशन के लिए परिवहन विभाग यूनियनों को मशीनें और केमिकल मुहैया करवाएगा। इसके साथ कैब संचालकों से कहा गया है कि वे शहर के प्रमुख इलाकों में यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग का इंतजाम करेंग। इसके लिए अपने कर्मचारी तैनात करें।

बाइक टैक्सियां भी चलेंगी
आरटीओ की बैठक में तय हुआ कि बुधवार से ओला-उबर सहित सभी बाइक टैक्सियों का भी संचालन किया जा सकेगा। इनकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाएगी। लखनऊ में 3 जून से ओला-ऊबर, पंजीकृत और मान्य परमिट वाले सभी वाहन सुबह पांच से रात नौ बचे तक चल सकेंगे। इस अवधि के अलावा विशेष परिस्थितियों में चिकित्सीय वाहनों को चलने की अनुमति होगी।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पंजीकृत एवं मान्य परमिट वाले टैक्सी, तिपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा बुधवार से चलेंगे। मंगलवार को सभी वाहनों का सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। चालक और सवारी दोनों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वाहनों में सैनिटाइजर रखना होगा। दुकानों के ऑड-ईवेन की नीति लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *