ऐंड्रॉयड में बड़ी गड़बड़ी, खराब हो सकता है फोन

नई दिल्ली
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन से जुड़ी ढेरों खामियां लगातार सामने आ रही हैं और अब एक ऐसी खामी का पता चला है, जिसकी वजह से आपका स्मार्टफोन पूरी तरह खराब हो सकता है। इस खामी को ऐंड्रॉयड के दिसंबर, 2019 में फिक्स किया जा सकता है। दिसंबर, 2019 के ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी बुलेटिन में मुख्य रूप से तीन खामियों का जिक्र किया गया है। इनमें से एक गड़बड़ी को गूगल की ओर से 'बेहद खतरनाक' माना गया है। गूगल ने एक्सप्लेन किया है कि सामने आई एक खामी का फायदा उठाकर हैकर सिंगल मलीशस मेसेज क्रिएट कर सकते थे और उनपर पूरी तरह 'Denial of Service' अटैक हो सकता है। दिसंबर, 2019 के ऐंड्रॉयड बुलेटिन में इस खामी को 'CVE-2019-2232' नाम दिया गया है। बताया गया है कि इस खामी को ऐक्टिवेट करने के लिए किसी यूजर इंटरैक्शन की जरूरत नहीं है और इससे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

लाखों डिवाइसेज प्रभावित
नई खामी को जो बात सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है, वह उन डिवाइसेज की संख्या है, जिनपर इसका असर हो सकता है। गूगल के अनुसार, 'CVE-2019-2232' का असर उन स्मार्टफोन्स पर हो सकता है, जो Android 8.0, Android 8.1, Android 9 या Android 10 पर काम करते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में यूजर इस खामी से प्रभावित हो सकते हैं और हैकर्स का निशाना बनाए जा सकते हैं।

मिलेगा सिक्यॉरिटी फिक्स
ऐंड्रॉयड की ओर से इसका फिक्स ऐंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रॉजेक्ट (एओएसपी) को दे दिया गया है और यूजर्स के स्मार्टफोन्स तक यह फिक्स आने में अभी वक्त लग सकता है। लेटेस्ट सिक्यॉरिटी पैच यूजर्स को मिलने में अभी वक्त है और यह सैमसंग, वीवो, आसुस और वनप्लस जैसे मेकर्स पर निर्भर करता है। माना जा सकता है कि यह सिक्यॉरिटी अपडेट बाकी डिवाइसेज से पहले Google Pixel सीरीज के डिवाइसेज को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *