एयर स्ट्राइक के बाद शहीद अश्विनी के पिता बोले ‘अभी और कार्रवाई करे सरकार ‘

जबलपुर
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जबलपुर के जवान अश्विनी कुमार काछी के परिवार को आज कुछ तसल्ली हुई. भारत की ओर से की गयी एयर स्ट्राइक पर परिवार संतुष्ट है. शहीद अश्विनी के पिता सुकरू काछी ने कहा सरकार को अभी और कार्रवाई करना चाहिए.

पुलवामा crpf की बस पर  14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए थे उनमें जबलपुर के खुड़ावल गांव का अश्विनी काछी भी शामिल था. वो 30 साल के थे और अप्रैल में शादी के लिए घर आने वाले थे. लेकिन अश्विनी के आने से पहले ही उनकी शहादत की खबर आ गयी.  उनकी शहादत के दिन ही पिता सुकरू काछी ने मांग की थी कि पाकिस्तान की हरक़तों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. सरकार की ओर से शहीद के परिवार को मदद के एलान के बाद उनके भाई ने कहा था कि असल तसल्ली तो तब होगी जब खून का बदला खून से लिया जाए.

भारत की आज एयर स्ट्राइक में जैश के आतंकी कैंपों पर हमले के बाद अब पिता सुकरू काछी ने तसल्ली जताई और कहा अभी और कार्रवाई करान चाहिए. शहीद अश्विनी काछी के भाई ने भारत की कार्रवाई पर खुशी ज़ाहिर की और कहा भारत को आतंकवादियों और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *