एमपी में यहां फूटा डैम, गांवों में भरा पानी और राख, बच्चों का रेस्क्यू

सिंगरौली
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार से ही प्रदेश के कई जिलो में झमाझम बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण नदी-नाले और डैम खतरे के निशान से ऊपर भर रहे है। तेज बारिश के कारण बुधवार को जिले का एस्सार पावर प्लांट का राखड़ डैम फूट गया है।जिसके चलते दो गांवों में पानी और राख भर गई है।इस जलभराव के कारण घर में बच्चे भी फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया और सुरक्षित बाहर निकाला।

दरअसल, बुधवार को तेज बारिश के चलते सिंगरौली के एस्सार पावर एमपी लिमिटेड कंपनी के राखड़ डैम में दरार आ गई है और डैम फूट गया।इससे कई इलाकों में डैम का पानी घुस गया है। खैराही और करसुआलाल गांव में भी घरों में पानी घुस गया है।जिससे  पूरे इलाके में सिर्फ राख ही राख नजर आ रही थी। काफी घंटो तक सामने कुछ दिखाई नही दिया।  इस जलभराव के कारण एक घर में दो बच्चे भी फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया।  वही ग्रामीणों ने बताया कि 50 से ज्यादा मवेशी राख के बहाव के बाद से लापता हैं। गांवों और खेतों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हैं।वही पुलिस और प्रशासन के खबर ना लेने पर भी उनमें आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *