अचानक नैरोगेज ट्रेन के सामने आया लोडिंग वाहन, फिर हुआ ये

ग्वालियर
रियासतकाल से चली आ रही ग्वालियर की छुक छुक गाड़ी यानि नैरोगेज ट्रेन कई बार अजब तमाशे दिखाती रहती है। कभी ये घाटी नहीं चढ़ पाती तो कभी ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन वहीँ अटक जाती है । लेकिन आज नैरोगेज  ट्रेन के साथ एक अजीब हादसा हो गया। आज ट्रेन के ड्राइवर को उस समय इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े जब एक लोडिंग वाहन ट्रेक के बिलकुल पास आ गया। दरअसल आज बहोड़ापुर क्षेत्र में ट्रेन हादसा होते होते बच गया, घटना बहोड़ापुर पुलिस थाने के पास की है।

ग्वालियर से श्योपुर जाने वाली नैरोगेज ट्रेन जब बहोड़ापुर से गुजर रही थी तभी एकाएक एक लोडिंग वाहन ट्रेन के सामने ट्रेक पर आ गया उधर ट्रेन का ड्राइवर लगातार सीटी दे रहा था लेकिन लोडिंग वाहन का  ड्राइवर वाहन को ट्रेक के पास से नहीं हटा सका और ट्रेन पास में आ गई तो ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया इस बीच पुलिस भी मौके पर आ गई और उसने वाहन को हटवाया तब ट्रेन आगे रवाना हो सकी। घटना से नाराज ट्रेन के ड्राइवर ने लोडिंग वाहन के ड्राइवर को खूब फटकार लगाई और पुलिस में  इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल वाहन जब्त कर वाहन चालक को पकड़ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *