एमपी में दिव्यांगों को केंद्रीय मंत्री की बड़ी सौगात, इस शहर में बनेगा स्पोर्ट्स सेंटर

सीहोर
भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत सीहोर पहुंचे। उन्होंने भोपाल बायपास पर सेकड़ाखेड़ी जोड़ पर स्वीकृत राष्ट्रीय मानसिक पुर्नवास केन्द्र के निर्माण स्थल का अवलोकन किया। साथ में देवास सांसद महेंद्र सिंह सिसोदिया और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे।

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दिव्यांगों के सशक्तिकरण के प्रति बहुत गंभीर हैं। आपने देखा होगा कि बीते 5 वर्षों में जब भी मन की बात प्रधानमंत्री जी ने की है तो उन्होंने दिव्यांगों के लिए गंभीरता से कुछ बातें रखी हैं। मुझे यह  कहकर खुशी मिलती है कि दुनिया के 7 देशों ने जिसमें इस्लामी मुल्क भी शामिल हैं, वहां उनको सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। वही मेरे विभाग में भी इन 5 वर्षों में 7 गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाए हैं। 7 देशों ने उनका सम्मान किया गया और हमने 7 रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी उनके मार्गदर्शन में हुआ। मध्य प्रदेश से गवालियर में एक स्पोर्ट्स सेंटर बना रहे हैं  जो 195 करोड़ की लागत से बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *