एजुकेशन सिस्टम स्ट्रांग बनाएगी तीन आईएएस अधिकारियों की टीम

भोपाल
प्रदेश के सभी 52 जिलों में स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं की गतिविधियों में अब एकरूपता लाई जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए राज्य स्तरीय टास्कफोर्स का गठन किया है। इसमें तीन आईएएस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। जो राज्य स्तरीय टास्क फोर्स बनी है उसमें तीन आईएएस अधिकारियों आयुक्त स्कूल शिक्षा जयश्री कियावत, आयुक्त आदिवासी विकास बी चंद्रशेखर, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश जाटव सहित तीन अन्य अफसरों को शामिल किया गया है। दोनो विभागों की शैक्षणिक गतिविधियां एकसमान हो इसके लिए यह अफसर प्रवेश, पाठ्यक्रम अनुसार शैक्षणिक कैलेण्डर का निर्धारण करेंगे। शाला के प्राचार्यों और शिक्षकों का प्रशिक्षण किस तरह हो यह तय किया जाएगा। वर्तमान परिदृश्य पर विद्यार्थियों को आॅनलाईन एवं वर्तमान संचार माध्यमों से अध्यापन कराने की व्यवस्था भी यह टास्क फोर्स तय करेगी। शिक्षकों का किस तरह युक्तियुक्तकरण किया जाए और साथ-साथ एक शाला एक परिसर अनुसार शालाओं का संचालन किया जाए यह भी टास्क फोर्स ही तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *