377 ग्रामीण सड़कों के लिए प्रदेश को मिले 3322 करोड़ रुपए

भोपाल
 केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के तीसरे चरण के अंतर्गत 3,322.92 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें 377 सड़कों एवं 167 पुलों का निर्माण किया जाएगा।

आधिकारिक जानकारी में आज यहां बताया गया कि मध्यप्रदेश में पीएमजीएसवाय के तीसरे चरण के तहत, 377 सड़कों के अपग्रेडेशन का काम 3,168.47 करोड़ रूपए की लागत से होगा। वहीं, 167 पुलों के निर्माण पर 154.45 करोड़ रूपए खर्च होंगे। ये सड़कें लगभग 4,800 किलोमीटर लंबाई में बनेगी, जिनसे सैकड़ों गांवों के निवासियों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य राहगीरों को भी आवाजाही में काफी सुविधा होगी।

कुल लागत 3,322.92 करोड़ रुपए में से 1,929.08 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी, जबकि 1,393.84 करोड़ रुपए राज्य शासन का अंशदान रहेगा। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जाएगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्राधिकरण को सारे कार्यों की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसी तारतम्य में सीमेंट-कांक्रीट रोड के लिए क्वालिटी कंट्रोल लैब अनिवार्य रूप से स्थापित करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *