एक से बढ़कर एक बनाई फ़िल्में, कहां हैं बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई?

 
नई दिल्ली      
   
फिल्मकार सुभाष घई का नाम आते ही परदे पर फिल्माए गए रूमानियत से भरे सीन याद आने लगते हैं. उनकी इस छवि के कारण ही उन्हें शोमैन कहा जाता है. 24  जनवरी 1945 को जन्मे सुभाष घई अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक समय था, जब सुभाष घाई के साथ काम करना फिल्म स्टार अपने लिए बड़ी बात मानते थे. खुद को उनकी फिल्म में लिए जाने के लिए लोग सिफारिशें करवाते थे.

सुभाष घई की चर्चित फिल्मों में कालीचरण, विश्वानाथ, कर्ज, हीरो, मेरी जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस और ताल हैं. लव स्टोरी के अलावा उनकी फिल्मों की दूसरी खासियत उसका म्यूजिक होता है, चाहे वह कर्ज हो या ताल या फिर कर्मा. सुभाष घई पिछले तीन सालों से लाइट, एक्शन और कैमरा से दूर हैं. उनके निर्देशन में बनी पिछली फिल्म कांची द अनब्रेकेबल थी. इससे पहले उन्होंने 2008 में फिल्म युवराज निर्देशित की थी, जो अधिक सफल नहीं रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *